ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर विराट कोहली ने बनाया गया ये अनोखा रिकार्ड


रिपोर्ट - रूपेंद्र कुमार और उत्कर्ष राय

ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट मैच के बावजूद चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करके आगे चल रही भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सूखा 71 सालों बाद विराट कोहली की कप्तानी में खत्म हुआ। यही नहीं विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा ने पूरी सीरीज में 3 शतक और एक अर्धशतक के साथ 521 बनाए जिसके लिए उनको "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" चुना गया।
बाहर हाल इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम इस ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाने में जुट गए हैं। अनुष्का शर्मा भी जश्न में खुल कर हिस्सा ले रही हैं। इस की कुछ तस्वीरें दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर की।
भारत को इसके बाद 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसका पहला मैच सिडनी में खेला जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज