ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को बल्लेबाजों से है उम्मीद

अमित त्रिपाठी, कोपागंज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि 21 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजों को कमान संभालनी होगी। उनका कहना है कि गेंदबाजों के हालिया प्रदर्शन से वो काफी संतुष्ट हैं और उन्हें विश्वास है कि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के 20 के 20 विकेट ले पाना अपने में एक संतोषजनक अनुभव है। परन्तु उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जो कि काफी मजबूत टीम है, उसे उसके गृह मैदान में हराने के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी अपेक्षित प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि उमेश यादव, कपिल देव और ज्वागल श्रीनाथ के बाद भारत के ऐसे तीसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लिये जिसके कारण मेजबान भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ द्वितीय टेस्ट में 10 विकेट से जीत पाने में मदद मिली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज