राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

पालिका सभागार में अपर ज़िलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने मेडल देकर किया सम्मानित हर साल पालिका करेगी खिलाड़ियों का सम्मान

मऊनाथ भंजन, मऊ। ज़िले में अभी तक शैक्षणिक व स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही उत्कृष्टता दिखाने वाले मेघावियों का ही सम्मान किया जाता रहा है किन्तु अब खेलों में परचम फहराने वाले लोगों को भी सम्मानित करने का सिलसिला शुरु हो गया है। पालिका सभागार में मंगलवार को ज़िले के उन 16 खिलाड़ियांे को जिन्होने राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का ड़ंका बजाया है, का अपर ज़िलाधिकारी डीपी पाल व पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने शानदार समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। इसमें ज़िले के युवा खिलाड़ी व अण्डर-19 में पहचान बनाने वाले मुम्बई से खेलने वाले उज़ैर खान व महिला क्रिकेट में अपनी हुनर की पताका फहराने वाले आकांक्षा यादव को भी जहाँ सम्मनित किया गया वही फुटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाने वाले मुनौवर, तारिक, अबुज़र सहित कैरम के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपना जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान अलंकरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अपर ज़िलाधिकारी श्री पाल ने पालिका द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर खुशी ज़ाहिर की। उन्होने खिलाड़ियों के कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का स्टेडियम बहुत ही अच्छा है। खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। पालिकाध्यक्ष श्री पालकी ने यहां के खिलाड़ियों के परिश्रम एवं उनकी साहस की दाद दी। कहा कि वह हर साल उभरते युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य करते रहेंगे। यही नही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उनको एम्बेसडर नियुक्त करने का भी कार्य करेंगे। कहा कि वे चाहते है कि हमारा ज़िला व नगर पुरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाये, इसके लिये जो भी मुझसे सहायता की अपेक्षा होगी उसको पुरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखुंगा। इस अवसर पर उप ज़िलाधिकारी डा0 अंकुर लाठर, डा0 संजय सिंह, क्रीड़ाधिकारी अतुल कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। यह खिलाड़ी हुये सम्मानितमऊनाथ भंजन, पालिका के सभागार में मंगलवार को जिन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया उनके नाम इस प्रकार है क्रिकेट में उज़ैर खान, आकांक्षा यादव फुटबाल में हाजी मुनौवर, मुहम्मद तारिक, अबुज़र अंसारी, हैण्ड बाल में प्रवीण सिंह, हाकी में उमाशंकर यादव, आरती यादव, सागर, आकांक्षा पाण्डेय, बास्केट बाल में नैन्सी गुप्ता, अमृता सिंह, विश्वजीत सिंह, हैण्ड बाल में सचिन भारद्वाज, उज्जवला यादव, व कैरम में मु0 दानिश अशोका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज