शादी से कुछ दिन पहले ही युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश

रानीपुर के ग्राम सभा सेमरी में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सुनील राजभर (24) के रूप में हुई। वह ग्राम सभा कामलपुर के सुभाष राजभर का बड़ा बेटा था।

सुनील की कुछ दिनों में शादी होने वाली थी। मृतक के पिता ने बताया कि घटना वाले दिन सुनील ने मां के साथ खाना बनाया। खाने के बाद मोबाइल लेकर बगीचे की तरफ चला गया। घर में किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार, सुनील रोजाना दोपहर में इसी बगीचे में एक से दो घंटे फोन पर बात करता था।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अंगद सिंह चौहान ने थाना रानीपुर को सूचित किया। रानीपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज