क्रिकेट मैच में ठैचा की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया

मऊ। नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में चल रहे  स्वर्गीय राम सकल सिंह सिंह पूर्व प्रधानाचार्य के स्मृति में हो रहे। रतनपुरा क्रिकेट कप के फाइनल मैच में ठैचा  स्पोर्टिंग क्लब ठैचा के कप्तान राहुल कुमार एवं जेबीसीसी बहुता जनपद बलिया  के कप्तान उमेश कुमार की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिस में ठैचा की टीम ने टॉस जीतकर पहले  क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और बहुता की टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया ।उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय रहे ।और विशिष्ट अतिथि उमेंद्र सिंह जॉइंट सिगरेटरी यूपी हाकी रहे ।बहुता की टीम ने निश्चित 16 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए वही ठैचा की टीम ने तीन विकेट पर 116 रन बनाकर 7 विकेट से बहुता की टीम को हरा दिया ।लगभग 7000 की भीड़ ने इसमैच का आनंद लिया मैन ऑफ द मैच राहुल सेकंड को मिला,वहीं मैन ऑफ द सीरीज राहुल फर्स्ट को बेस्ट बल्लेबाज बिनोद रहे ,और बेस्ट फील्डर प्रशांत कुमार को मिला ।पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय ने विजेता टीम को रतनपुरा कप और ₹10000 का चेक दिया और उपविजेता बहुता की टीम को ₹5000 का चेक व कप प्रदान किए विजेता टीम को ट्राफी देने के बाद उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे सद्भावना के प्रतीक है दूरदराज से आए खिलाड़ी आपसी सौहार्द के बीच सामंजस्य बना कर खेल खेलते हैं मैं सभी उन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जो इस खेल में सफल हुए और जो असफल हुए वह दर्शकों का दिल दी जीतकर जा रहे हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत करता हूं इस मौके पर नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर राघवेंद्र बहादुर सिंह ओम प्रकाश सिंह धर्म प्रताप करणप्रताप "कुन्नू" ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज