बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जुटे दिग्‍गज, चुनावों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन जारी

भाजपा के दिग्‍गज नेताओं ने रविवार को केंद्रीय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लिया।

नई दिल्‍ली, एएनआई : बिहार विधानसभा चुनाव और देश के विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले उप-चुनावों को लेकर भाजपा के दिग्‍गज नेता केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee, CEC) की बैठक में जुटे हैं। बैठक में चुनाव में उतारे जाने वाले उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकर प्रक्रिया शुरू हो गई है जो आठ अक्‍टूबर को खत्‍म हो जाएगी। ऐसे में बिहार में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए हर हाल में जल्‍द से जल्‍द उम्‍मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाना जरूरी हो गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बैठक (Central Election Committee, CEC) में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), बिहार के पार्टी प्रमुख भूपेंद्र यादव समेत तमाम दिग्‍गज नेता दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय पर हो रही इस बैठक में शामिल हैं। हाल ही में भाजपा अध्‍यक्ष ने अपनी राष्‍ट्रीय टीम का एलान किया था। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की यह पहली बैठक है।

उल्‍लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों देश के अलग अलग राज्‍यों में 56 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव भी शामिल हैं। इसके लिए तमाम दलों में उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटें तय करने के मामले में महागठबंधन आगे निकल गया है। महागठबंधन की तरफ से शनिवार को घटक दलों की हिस्सेदारी का एलान कर दिया गया था। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

अब बारी एनडीए की है जिसमें उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है... मध्य प्रदेश में भी विधानसभा की 230 सीटे हैं। राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 24 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। इस लिहाज से देखें तो सूबे में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है। मौजूदा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्‍य प्रदेश उपचुनाव के लिए भी उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है। भाजपा का कहना है कि वह 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए विधानसभावार संकल्प पत्र लाएगी। इसमें किसान, रोजगार और विकास के तमाम मसले शामिल होंगे...



अन्य समाचार
फेसबुक पेज