जिन्होंने आपको बेरोजगार किया, उन्हें आप भी बेरोजगार कर दीजिए: राजीव राय

मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में लोगों से मांगा आशीर्वाद

मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय बुधवार को रानीपुर ब्लाक अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से पूछा कि इस गांव में किसी की सरकारी नौकरी लगी है? आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जिसने आपके भाई और बेटे को बेरोजगार कर दिया, जिन्होंने महंगाई बढ़ा दी। उन्हें भी बेरोजगार कर दीजिए। ऐसे लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में मैं चुनाव हार गया था लेकिन आप लोगों को छोड़कर नहीं गया। आप दिल पर हाथ रखकर पूछिएगा कि बाकी के दो उम्मीदवार भी क्या आपकी किसी जरूरत पर काम आए थे? उन्होंने पूछा कि किसी ने अपने एमपी साहब को देखा है, आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ चुनावी मौसम में आकर चले जाते उन्हें भी वापस लौटा दीजिएगा। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं वही राजीव राय हूं और आशीर्वाद मांगने आया हूं जो 2014 के चुनाव में हार गया था। फिर भी आपको छोड़कर नहीं गया। आशीर्वाद मिला तो मैं आजीवन साथ निभाऊंगा। यहां से जाएगी तो सिर्फ मेरी अर्थी। मेरी सरकार बनी तो छह महीने के अंदर युवाओं को 30 लाख नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले की तमाम सड़कें मेरी सरकार ने बनवाया था। पुल बनवाया था। ढेर सारे अन्य विकास कार्य किए थे। गांव में किसी को लैपटॉप मिला होगा तो मेरी सरकार में मिला होगा। उन्होंने आशीर्वाद मिलने पर गांव की सड़क बनवाने की बात कही। कार्यक्रम को सपा के प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष असफाक अहमद, जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, अशोक गौतम आदि ने संबोधित किया। घुरहू, छोट्टन, नंदलाल आदि माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद खुर्दगर्मी गांव में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। जहां गांव वालों ने अपने बूथ से 80 प्रतिशत से अधिक मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। अब्दुलापुर में मोहम्मद अनस, हीरामन यादव, राजेश यादव, सौरभ यादव, असफाक खान, सौरभ यादव, असफाक खान, सोहराब अंसारी आदि ने सम्मानित किया।लरेवां गांव में उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हाजिरी लगाने और आशीर्वाद मांगने आया हूं। गांव वालों ने कहा कि उन्हें याद है कोरोना के समय उन्होंने खाने-पीने का सामान और दवा भेजवाया। सभी ने उनके साथ होने का आश्वासन दिया। गांव में गुड्डू मास्टर, राम अवतार आदि ने उन्हें सम्मानित किया। अमिरहां गांव में रमेश यादव, रामेश्वर यादव, दयाशंकर पासवान, नागेंद्र प्रधान, नईम अंसारी, नन्दन चौहान, सुभाष चौहान, आलोक चौहान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा, बदरुद्दीनपुर, रायपुर, चन्द्रावती, मनाजीत, चिरैयाकोट, चिरैया कोट तकिया आदि जगहों पर भी उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज