प्रदेश सरकार में नहीं हो रही पीड़ित ओ लेवल डिप्लोमाधारी अभ्यर्थीयों की सुनवाई शासन से पहल की उम्मीद ---

1- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या -03-परीक्षा/2024 सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के 1828 पद हेतु आवेदन करने के लिए मात्र 20 दिन का समय दिया गया था, जबकि विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2024, विज्ञापन संख्या-05-परीक्षा/2024, विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2024, विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2024 एवं विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2024 में आवेदन करने हेतु 30 दिन समय दिया जा रहा है।

2- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या -05-परीक्षा/2023 दिनांक 06/07/2023 द्वारा लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार (सामान्य चयन) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0 -2022)/05 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्राधीन पद हेतु कुल 530 पदों हेतु ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसकी परीक्षा उक्त आयोग आज दिनांक 30-04-2024 तक संपन्न नहीं करायी गई है। कुल 530 पद हेतु मात्र 6597 आवेदको द्वारा आवेदन किया गया है (RTI की प्रति संलग्न) है, जो उल्लिखित पदों का लगभग 12.45 गुना है। जबकि कम से कम 15 गुना लोगो को मुख्य परीक्षा मे प्रतिभाग लेने हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा बुलाया जाता है।


3- बिंदु संख्या-1 मे उल्लिखित 1828 पदों हेतु मात्र 5174 आवेदक ही आवेदन कर पाए है, जो 2.83 गुना है। (RTI की प्रति संलग्न)।

4- जबकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ को यह ज्ञात है कि NEILIT संस्था का जनवरी, 2024 का परिणाम माह मार्च, 2024 के अंतिम सप्ताह मे जारी होना है। तदुपरान्त उक्त आयोग द्वारा उपरिसंदभित 1828 पदों हेतु आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 20/02/2024 एवं अंतिम तिथि 11/03/2024 निर्धारित की गयी, जिससे अधिकांश आवेदक NEILIT संस्था के जनवरी, 2024 O LEVEL की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत भी आवेदन करने से वंचित रह गए। NEILIT संस्था के जनवरी, 2024 O LEVEL का परिणाम अधिकारिक तौर पर दिनांक 18/03/2024 को घोषित हुआ था। 5- प्रार्थीगण उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के सचिव महोदय से अंतिम तिथि के विस्तारीकारण हेतु कई बार अनुरोध किया गया परन्तु सचिव महोदय जी से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस हेतु कई प्रत्यावेदन भी उक्त आयोग को दिए गए(प्रत्यावेदन की प्रति संलग्न)। अंतिम बार सचिव महोदय जी से दिनांक 28/03/2024 को मिले, तब भी उक्त प्रकरण के सन्दर्भ मे सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली ततपश्चात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के अध्यक्ष महोदय जी से मिले। अध्यक्ष महोदय जी का कहना था कि मेरे हाथ मे कुछ नहीं है। यदि आप लोग शासन से आदेश ले आओ या फिर कोर्ट से आदेश ले आओ हम पोर्टल को Reopen कर देंगे। 6- सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक की विशेष भर्ती लगभग 07 वर्षो के उपरांत आयी है। कई अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा (40 वर्ष) के निकट है। यदि इन अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिला, तो आगामी आने वाली उक्त पद की भर्ती के लिए अयोग्य हो जायेंगे। 7-उक्त के परिप्रेक्ष्य मे हजारों बेरोजगार B.com ओ लेवल धारित अभ्यर्थीगण उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करना चाहते है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ को विज्ञापन संख्या -03-परीक्षा/2024 द्वारा सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पद हेतु आवेदन करने के लिए कम से कम 02 दिवस हेतु पोर्टल को पुन: प्रारम्भ (Reopen) करने हेतु आदेशित करने की कृपा करे। हजारों बेरोजगार B.com ओ लेवल धारित अभ्यर्थीगण जीवनपर्यन्त आपके आभारी रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज