बाबा साहब की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ भव्य आयोजन

इलाज नहीं होने से बीमारी बन जाती है नासूर : डॉ० आर डी बर्मन

रिपोर्ट : शुभम वाधवानी

मऊ : बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती के पावन पर्व पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सेवा भाव के उद्देश्य से मधु होम्योपैथिक हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर ग्राम सभा- परसपुरा ,विकास खंड-परदहाँ,मऊ में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में खून की जांच -हीमोग्लोबिन , शुगर की जाँच, टाइफाईड ,मलेरिया,आँख की जाँच निःशुल्क दवा आदि शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों दी गई।

डॉ० आर डी बर्मन ने लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।

निःशुल्क शिविर में डॉ. वेद प्रकाश चिकित्साधिकारी , डॉ. धीरेन्द्र सरोज चिकित्साधिकारी डॉ.कल्पनाथ,डॉ. आर. डी. बर्मन चिकित्साधिकारी, रविकांत नेत्र परीक्षण अधिकारी, लैब टेक्निसीयन नरेंद्र कुमार गौतम, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज