नेट और जे•आर•एफ• अर्हता परीक्षा में अव्वल रही मऊ जिले की लड़कियां


09/01/2019

तहलका ब्यूरो

मऊ आज शिक्षा के क्षेत्र में मऊ की बेटियाँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं और शिक्षा के उच्चतम शिखर पर पहुंच कर यह साबित कर रही हैं कि लड़कियाँ लड़कों से कम नहीं होती हैं। आज जब माँ बाप ने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का इरादा किया तो बेटियों ने भी अपने माता-पिता को निराश नहीं किया।
दिसंबर 2018 में जब के नेट/जे•आर•एफ• का परीक्षाफल घोषित हुआ तो मऊ की बेटियों मैं जनपद वासियों को गौरवान्वित महसूस करने का एक और अवसर प्रदान किया। अलग अलग विषयों से नेट व जे•आर•एफ• क्वालीफाई कर ना सिर्फ जिले का मान बढ़ाया बल्कि नारी सशक्तिकरण की एक सकारात्मक मिशाल पेश की।
प्राप्त सूचना के अनुसार मऊ के मुहल्ला कादीपुरा निवासी मुख्तार अहमद की पुत्री मरियम मुख्तार ने उर्दू विषय से जे•आर•एफ• क्वालीफाई किया। इनकी प्रारंभिक शिक्षा "दारुलउलूम स्कूल" से व बीए "तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कॉलेज" से करने के बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए "अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी" में प्रवेश लिया। यहीं से 2017 में एम•ए• करने के बाद रिसर्च में प्रवेश लिया। ज्ञात हो कि मरियम एक शायरा भी है
इसी तरह कादीपुरा निवासी मुमताज़ कंट्रोल की पुत्री सोमैया मुमताज़ ने नेट क्वालीफाई किया है। कादीपुरा के ही निवासी डॉ अज़हर की दो बेटियों इफ्फत जहाँ व रफअत जहाँ ने क्रमशः जे•आर•एफ• और नेट क्वालीफाई किया है। इफ्फत जहाँ की प्रारंभिक शिक्षा "फातिमा कान्वेंट स्कूल, मऊ" से हुयी उसके बाद बी•ए• व एम•ए• समाजशास्त्र विषय से "अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी" से किया। इसी तरह रफअत जहाँ की भी प्रारंभिक शिक्षा "फातिमा कान्वेंट स्कूल, मऊ" से इसके बाद बीएससी व एमएससी "अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी" से किया है। इनकी मां शाहजहां बानो "आलिया निस्वां स्कूल" में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।
इसी तरह मुहल्ला प्रेमा राय निवासी ज़्याउर्रहमान (कोठारी साड़ी) की पुत्री गुलफेशां ज़्या ने कामर्स विषय से नेट क्वालीफाई किया है। इन्होनें इण्टरमीडिएट की पढ़ाई "लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल" से और बी•कॉम• "सनबीम स्कूल, वाराणसी" से करने के बाद "शिब्ली नेशनल कालेज, आज़मगढ़" से एम.काम. की परीक्षा पास की।
इसी कड़ी में पुरा जहां औरंगाबाद निवासी शब्बीर अहमद की पुत्री निशात फातमा ने अंग्रेज़ी विषय से नेट क्वालीफाई किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा "माडर्न पब्लिक स्कूल, मऊ" व हाईस्कूल "शिफाली पब्लिक स्कूल, दादरी" गौतमबुद्धनगर, इण्टरमीडिएट केन्द्रीय विद्यालय, गौतमबुद्धनगर व बी.ए. एम.ए. अंग्रेज़ी विषय से "अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी" से पास किया। इस समय इनका बी.एड. अन्तिम वर्ष है। इन्होंने यूपी-टी.ई.टी. और सी.टी.ई.टी की भी परीक्षा पास कर ली है।
डोमन पुरा निवासी मोहम्मद असलम के पुत्र मोहम्मद अकरम ने उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा "फरागत तक मदरसा आलिया" से हुई। इसके बाद इन्होंने बी.ए. "जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली" से करने के बाद "मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद" से बीएड किया। फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एम.ए. किया। इस समय ये हैदराबाद में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से उर्दू विषय में एम.फिल. कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त मुफ़्ती अनवर अली के पुत्र हस्सान अनवर, मुहल्ला छित्तनपुरा निवासी आफताब की पुत्री तबस्सुम परवीन, मोहल्ला डोमनपुरा निवासी इश्तेयाक अहमद की पुत्री इशरत जहां, डोमनपुरा के ही निवासी हाजी मुश्ताक अम्बर की पुत्री सना ज़ेबा व बुलाकीपुरा निवासी दानिश असरी ने भी नेट क्वालीफाई कर मऊ का मान बढ़ाया है |



अन्य समाचार
फेसबुक पेज