सीटीईटी 2018 में सीबीएसई ने किया है ये बदलाव

अमित त्रिपाठी (राष्ट्रीय सामाचार)

9 दिसंबर को प्रस्तावित सीटीईटी 2018 के परीक्षा कार्यक्रम में इस बार कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गये हैं। इस बार उच्च प्राथमिक स्तर के लिए होने वाले पेपर-2 की परीक्षा प्रातः कालीन सत्र में संपन्न होगी जबकि प्राथमिक स्तर के लिए पेपर-1 की परीक्षा अपराह्न बाद होगी। आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार सीटीईटी परीक्षा प्रवेश पत्र 22 नवंबर को ctet.nic.in पर अपलोड होगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें फिर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन तक डाउनलोड किए जा सकते है। यदि किसी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र पाने में कोई समस्या होती है या प्रवेश पत्र अपलोड नहीं हुआ है, तो अभ्यर्थी सीबीएसई कि संबंधित हेल्पलाइन पर कॉल या ctet@cbse.gov.in पर ईमेल करके आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज