लिवर आब्सेस से जूझ रहे मरीज की डॉ अभिषेक गुप्ता ने बचाई जान

फतेह बहादुर गुप्त की कलम से

मऊ। मऊ जिले के रामपुरा अछार ग्राम पंचायत निवासी निवासी दूधनाथ यादव की बदकिस्मती यह थी की वह लीवर आब्सेस से पीड़ित था। जिससे उसके लीवर में तीन जगह मवाद जमा हो गया था । जिसकी वजह से उसकी परेशानी बढ़ गई थी ,और परिजन उसकी जान बचाने को लेकर के काफी परेशान थे।

इधर-उधर उसका उपचार कराने पर जब उसे राहत नहीं मिली ,तो रामनाथ यादव के परिजन उसे लेकर के बीएचयू गए। बीएचयू में बेड नहीं मिला, और जो दवाई लिखी गई थी, उससे भी उसके परेशानी को कम नहीं कर सका। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि की जाए तो जाए कहां। उसकी विकट परिस्थितियों को देखते हुए उसके किसी शुभचिंतक ने कहा कि मऊ के गुप्ता सर्जिकल अस्पताल में एक बार दिखा लो। थक हार कर के दूधनाथ यादव के परिजन उसे नरई बाद स्थित डॉक्टर अभिषेक गुप्ता के पास ले गए । डॉ अभिषेक गुप्ता ने मरीज की क्रिटिकल स्थिति का अध्ययन किया। फिर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया । जिसमें लीवर में तीन जगह मवाद जमा होने की स्थिति सामने आई। अगले दिन उसे अल्ट्रासाउंड की मदद से उसके मवाद वाले स्थान पर दो नली डाली गई। जिस से मवाद बाहर आ गया ,और मरीज को काफी राहत मिल गई।

सोमवार के दिन डॉ अभिषेक गुप्ता ने मरीज के परिजनों से स्वय मोबाइल पर वार्ता करके उसका हालचाल जाना। परिजनों ने बताया कि अब वह पहले से काफी बेहतर हैं ,और उन्हें गुप्ता सर्जिकल अस्पताल में काफी राहत मिली है। परिजनों ने बताया कि डॉ अभिषेक गुप्ता के प्रयास से मरीज की जान बच गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज