नेहरू युवा केंद्र से संबंधित औचक बैठक की - जिला विकास अधिकारी

वार्षिक कार्य योजना 2021-22 हेतु नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । नेहरू युवा केन्द्र मऊ के युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने पूरे वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को PPT के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन ग्रामीण युवाओं के विकास के लिए कार्य करता है जिसमे 15 से 29 वर्ष के युवा जुड़ सकते हैं इन युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के जागरूकता, खेलकूद, प्रशिक्षण, कौशल विकास प्रशिक्षण, फिट इंडिया, महात्मा गांधी स्वछता एवं श्रमदान एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाता है । उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा बैठक में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों से कहा कि नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने आईटीआई अपने प्रशिक्षक तथा हाल ही में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले योग्य प्रशिक्षु को उपलब्ध कराए जिससे युवा शक्ति को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके एवं संसाधनों का उपयोग किया जा सके। इसके अलावा नेहरु युवा केंद्र के युवा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जिला प्रोवेशन अधिकारी से मिलकर कार्य करें । इसी प्रकार युवा वर्ग उपायुक्त उद्योग से समन्वय स्थापित कर के स्वरोजगार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उन कार्यक्रमों को गाँव गाँव तक पहुँचाये जैसे विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाने का काम करे । इसके अतिरिक्त कोविड-19 टीका करण में भी सहयोग करे। जिला युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी के एम पाठक ने बैठक में अपना सुझाव देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक स्थानों जैसे ब्लॉक मुख्यालय सभागार ,पंचायत भवन, विद्यालय पर किए जाएं जिसमें पूर्व से ही अधिकारियों को अवगत कराया जाए जिसमें जिले के अधिकारी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर सके । कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किये जायें। बैठक में अन्य विभाग जैसे जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल , भारत स्काउट गाइड, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वकील अली, जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि आधुनिक कुमार राम, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, कौशल विकास मिशन के संजीव कुमार जैन, प्रगतिशील किसान एवं मुख्यमंत्री पुरस्कार विजेता आशीष कुमार राय शेर नारायण सिंह तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीषा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के 2021- 22 के वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा होने के पश्चात समिति के सदस्यों ने अपना सुझाव रखते हुए सर्वसम्मति सेअनुमोदित कियाजिसमें वर्ष भर स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं ,राष्ट्रीय महत्व के दिवसों का आयोजन, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं सुविधा अभियान, आपदा जोखिम में कमी एवं तैयारी, पॉजिटिव लाइफ स्टाइल कल्याण और फिट इंडिया, बैंक मित्रों का कैडर तैयार करना ,युवाओं का उन्मुखीकरण, कोविड-19 से बचाव आदि कार्यक्रम सम्मिलित हैं । कार्यक्रम में आई हुए पदाधिकारियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने किया और धन्यवाद एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज