पुरूष व महिला अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट को लेकर कचहरी परिसर का माहौल गर्म

मऊ। दीवानी कचहरी में गुरुवार को महिला अधिवक्ता व पुरूष अधिवक्ता के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट की घटना जंगल की आग की तरह पूरे कचहरी में फैल गई है। इस घटना को लेकर अधिवक्तावो के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई। अधिवक्ता सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला अधिवक्ता ने निवर्तमान कनिष्ठ उपाध्यक्ष के चेम्बर पर पहुंची ही थी कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद ही तू-तू ,मैं-मैं और उसके बाद ही दोनों पक्षो में मार पीट शुरू हो गई। यह बात पूरे कचहरी परिसर सहित जनपद में आग की तरह फैल गई। जबकि इस मामले में नवनिर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला अधिवक्ता का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान निवर्तमान कनिष्ठ उपाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी किया था। चुनाव परिणाम आने के बाद जब वह उनसे पूछने गई तो उनका रवैया उसी तरह रहा, इसी बात को लेकर मारपीट हुई है। वहीं निवर्तमान कनिष्ठ उपाध्यक्ष का कहना है कि नवनिर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष ने हमारे चेम्बर पर आकर अचानक ही हमारे साथ मारपीट शुरु कर दिया। इस बात की जानकारी दोनों ही पक्ष द्वारा सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज