दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले सभी स्कूलों को पांच अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया था।

सभी स्कूल बेशक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। साथ ही जरूरत के हिसाब से पुराने दिशानिर्देशों के अनुसार, शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर तक सभी सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट, नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों को फोन कॉल, एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी देकर उन्हें सूचित करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज