स्कूल के वाहन चालकों का होगा चरित्र सत्यापन-मऊ डीएम

मऊ --स्कूल के सभी वाहन चालक और कडंकटर का होगा चरित्र सत्यापन -अमित बंसल जिलाधिकारी मऊ -- जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने आर0टी0ओ0 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को सख्त निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विद्यालयों के वाहनों का फीटनेश शतप्रतिशत करा लें एवं जितने भी वाहनों में ड्राइवर एवं कन्डक्टर हैं उनका चरित्र सत्यापन समय सीमा के अन्दर करा लें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। यह शासन स्तर से भी निर्देश किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी विद्यालय में संचालित वाहनों को पीले रंग से रंगी होनी चाहिए तथा उसके आगे एवं पीछे भाग पर विद्यालय बस लिखा होना चाहिए। विद्यालय की पहचान के लिए स्कूल का नाम बस के दोनों ओर लिखा होना चाहिए। किसी भी दशा में प्रेशर हाॅर्न अथवा अन्य मल्टीटोन हार्न नहीं लगाया जायेगा, किन्तु अलार्म घंटी/साइरन लगे होने चाहिए जो आपात स्थिति में प्रयोग किये जा सके। वाहनों के समस्त सीटों में सीट बेल्ट अवश्य होनी चाहिए। आपातकालीन निकास खिड़की के शीशे को तोड़ने के लिए पर्याप्त व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि समयान्तर्गत इसका प्रमाण पत्र दें कि सभी मानक पूर्ण किये जा चुके हैं अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक उपस्थित रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज