पांचवीं बार आईएमए के अध्यक्ष बने डॉ. पीएल गुप्ता

तहलका न्यूज़ डेस्क मऊ

मऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जनपद इकाई की बैठक शहर के एक प्लाजा में हुआ। इसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से गहन विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत नई कार्य समिति का गठन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मऊ शाखा के अध्यक्ष पद पर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर पीएल गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव पद पर डॉसीएच साहनी का चयन किया गया। वहीं अन्य पदाधिकारियों में डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. अजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, डॉ. अमित कुमार रंजन कोषाध्यक्ष, डॉ. मनोज गुप्ता संयुक्त सचिव, डॉ. राहुल राय चिकित्सा सचिव तथा आईएमए के केंद्रीय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. राजाराम चौहान, डॉ. रघुनंदन अग्रवाल, डॉ. रोहित राय तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ. केपी सिंह, डॉ. एसएन सिंह, डॉ.आसिफ नोमानी तथा डॉ. डीएन राय का चयन किया गया। बैठक में पूर्व कार्यसमिति मेंअपना बेहतर योगदान देने वाले डॉ.संजय सिंह तथा डॉ. सीएच साहनी की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दिया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रतिष्ठित लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. पीएल गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजनों को का बचाव करते हुए अपने चिकित्सकीय विद्या को बेहतर ढंग से फलीभूत करने की आवश्यकता है। क्योंकि हम सभी चिकित्सकों की नैतिक की जिम्मेदारी है कि इस वैश्विक महामारी में जहां कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में पांव पसार कर सभी को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है, जिससे सभी की निगाहें हम चिकित्सकों के व्यापक योगदान पर टिका हुआ है। इसलिए चिकित्सकों और मरीजों में बेहतर समन्वय और तालमेल करते हुए हमें और भी बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं देना है। साथ ही साथ सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों का पालन करते हुए उससे अपना और मरीजों का बचाव किया जाना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है ,वह उसका अनुपालन बेहतर ढंग से करने का पुरजोर प्रयास करेंगे। साथ ही पिछले से और भी बेहतर योगदान देने का प्रयास करेंगे। बताते चलें कि डॉ. पीएल गुप्ता नर्सिंग होम एसोसिएशन जनपद मऊ के एक बार अध्यक्ष तथा एक बार प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश गुप्त, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, वरिष्ठ पत्रकार फतेह बहादुर गुप्त, डॉ अरुण कुमार मिश्र, सुशील कुमार पाण्डेय, अब्दुल अजीम खान, स्वतंत्र कुमार गुप्त, ऋषिकेश पाण्डेय, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल गुप्त, राम नारायण साहू, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्त ने खुशी का इजहार किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज