लायंस क्लब मऊ द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम

मऊ/आज लायंस क्लब मऊ द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लायन डा0 संजय सिंह ने कहा कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते हैं। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष हैं जो दिनरात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का विसर्जन करते हैं। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए।हम लोग जो पौधारोपण कर रहे उससे आने वाली पीढ़ी को अवश्य ही लाभ मिलेगा। हम उनके और अपने जीवन को बनाए रखना चाहते हैं। पौधे लगाने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता हमें उन पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक करें। हम सभी को चाहिए कि अपने और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाएं। इस अवसर पर सचिव लायन अजित सिंह,उपाध्यक्ष लायन डा0 सुजित सिंह,डायरेक्टर लायन डा0 राहुल कुमार,कोषाध्यक्ष लायन मनीष शर्मा,लायन डॉ अजीत सिंह,लायन करूणेन्द्र चतुर्वेदी , लायन विनोद,शिवकुमार सिंह, आलोक, आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज