Covid-19 India: 119 दिनों में सामने आए थे पहले 1 लाख मामले अब महज 3 दिनों में ही सामने आए इतने मरीज

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 10 लाख को पार कर गई है। यहां पहले एक लाख मरीजों को आने में जहां 119 दिन का समय लगा था अब इतने मरीज महज 3 दिनों में सामने आए हैं!...

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 10 लाख को पार कर गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार 30 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। हालांकि भारत का रिकवरी रेट भी पहले से बढ़ा है। रॉयटर्स के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना के इस वक्‍त 13,886,134 मरीज हैं और भारत में इनकी संख्‍या 1,003,832 हो चुकी है। वहीं यदि इससे होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में इनकी संख्‍या 25602 है। भारत में 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या के आधार पर भारत विश्‍व में तीसरे नंबर पर है।

भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में तब सामने आया था जब एक छात्र चीन में इस वायरस का केंद्र बने वुहान से स्‍वदेश लौटा था। इसके एक माह बाद तक भी भारत में इससे संक्रमित केवल तीन ही मरीज सामने आए थे। लेकिन मार्च के अंत तक ये संख्‍या 1 हजार को भी पार कर गई थी। हालांकि मार्च के तीसरे सप्‍ताह में ही देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। 30 अप्रैल को देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 35 हजार हो चुकी थी। 6 मई को देश में 50 हजार और 18 मई को देश में एक लाख और इसके कुछ दिन बाद 26 मई को डेढ़ लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज थे। 2 जून को देश में कोरोना संक्रमितों के मरीजों की संख्‍या 2 दो लाख, 12 जून को 3 लाख, 20 जून को 4 लाख, 26 जून को 5 लाख, 1 जुलाई को 6 लाख, 6 जुलाई को 7 लाख, 10 जुलाई को 8 लाख और 13 जुलाई को 9 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी थी।

मामला सामने आने के बाद इसके मरीजों की संख्‍या एक लाख पहुंचने में 119 दिन लगे थे। वहीं अगले 15 दिनों में अगले एक लाख मरीज (कुल 2 लाख) सामने आए। इसके अगले 12 दिनों में फिर एक लाख मरीज (कुल 3 लाख) बढ़ गए। इसके अगले 8 दिनों में एक लाख मरीज (कुल 4 लाख) और सामने आए। अगले 6 दिनों में फिर 1 लाख मरीज (कुल 5 लाख) सामने आए। इसके 5 दिन बाद में देश में फिर एक लाख मरीज (कुल 6 लाख) बढ़ गए। अगले 6 दिनों में फिर 1 लाख मरीज (कुल 7 लाख) सामने आए। इसके बाद महज 4 दिनों में फिर 1 लाख मरीज (कुल 8 लाख) बढ़े। इसके बाद तीन दिनों में देश में फिर एक लाख मरीज (कुल 9 लाख) सामने आए और अगले तीन दिनों में फिर एक लाख मरीज (कुल 10 लाख) देश में सामने आए। आंकड़े बताते हैं कि किस तेजी के साथ देश में इसके मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ी है। लॉकडाउन 4 के बाद इसके मरीजों की संख्‍या बड़ी तेजी से बढ़ी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज