लद्दाख में हाई अलर्ट पर वायुसेना, सीमा पर मंडरा रहे चॉपर और फाइटर जेट

सीमा पर जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया।

नई दिल्ली, एजेंसियां : एलएसी पर चीन से तनातनी के बाद सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा लेह में वायुसेना ने गश्त तेज कर दी है। सीमा के पास मिलिट्री के चॉपर और फाइटर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, हालात को लेकर शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है। इस बैठक में 20 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी।

लद्दाख में वायुसेना हाई अलर्ट पर हैं। सीमा पर मिलिट्री के चॉपर और फाइटर गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज