चीन विदेश मंत्रालय ने उल्टा भारत पर लगाया आरोप

तहलका ब्यूरो, जम्मू

चीन के विदेश मंत्रालय और चीन क वेस्टर्न वार जोन के प्रवक्ता की तरफ से अलग-अलग बयान जारी किया गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने उल्टा यह आरोप लगाया है कि 15 जून को भारतीय सेना ने आश्चर्यजनक तौर पर पूर्व में बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए दो बार सीमा को पार करने की कोशिश की और चीन के सैनिकों पर हमला किया। इसकी वजह से दोनों तरफ के बीच हुए शारीरिक संघर्ष हुआ है। चीन ने इस बात का विरोध दर्ज करा दिया है कि भारतीय सेना को सीमा पार नहीं करनी चाहिए व उकसाना नहीं चाहिए। अंत में यह कहा गया है कि भारत व चीन आपसी मुद्दे को वार्ता से शांत करने को तैयार हैं व आगे सीमा पर शांति व स्थायित्व बनाये रखने के लिए कदम उठाएंगे। उधर चीनी सेना के वेस्टर्न वार जोन के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुईली ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है लेकिन यह दावा किया है कि गलवन क्षेत्र हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि वर्ष 1962 से यह क्षेत्र पूरी तरह से भारत के हिस्से में रहा है और भारतीय सेना वहां पर बेरोकटोक पेट्रोलिंग करती रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज