ध्यान दें :आज दिनांक 14 जून दिन रविवार सुबह 10बजे से...

कोरोना मुफ्त होगी वायरस कोविड 19 की जांच,अखबार वेंडर/हॉकर, सुरक्षागार्ड, सेल्समैन,डिलेवरीमैन, खोमचे वालों की होगी सैंपलिंग

मऊ। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रशासन ने जिले में कोरोना के सामुदायिक प्रसार के बारे में पता लगाने के लिए कोरोना जांच का महाअभियान चलाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार यानि 14 जून को सुबह आजमगढ़ तिराहे पर तैनात हो जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एससी सिंह ने दी।

सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए सरकार ने घनी आबादी, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन आदि जगहों पर अभियान चलाने का फैसला लिया है। साथ ही अखबार वेंडर/हॉकर, खोमचे वाले और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी। महामारी विशेषज्ञ रविशंकर ओझा ने बताया कि जांच के दौरान सभी लोगों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी होगा जिससे कि संभावित व्यक्ति से संपर्क करने में आसानी हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज