नहीं बदलेगा घोसी के साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

अमित त्रिपाठी

घोसी (मऊ) / जनपद के घोसी बाजार में साप्ताहिक बंदी काफी समय से बुधवार को ही होती रही है। मऊ जिलाअधिकारी की नए आदेश के अनुसार घोसी में बंदी का दिन रविवार को निश्चित किया गया था जिसको लेकर व्यापारियों में असंतोष व्याप्त था। व्यापारियों की समस्या को लेकर "घोसी व्यापार मंडल" एवं "मऊ जनपद उद्योग व्यापार मंडल" का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी मऊ से मिला। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि घोसी में शुरू से ही साप्ताहिक बंदी का दिन बुधवार है। उसी दिन व्यापारी अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों को बंद करते हैं । यथास्थिति को बरकरार रखा जाए, बंदी का दिन ना बदला जाए। जिलाधिकारी मऊ ने तुरंत ही घोसी में बुधवार को ही साप्ताहिक बंदी का आदेश दे दिया तथा संबंधित निर्देश अधिकारियों को प्रेषित करवा दिए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष उमा शंकर ओमर तथा घोसी के अध्यक्ष अभय तिवारी ने घोसी के सभी व्यापारियों से कहा है कि घोसी में बुधवार को ही साप्ताहिक बंदी रहेगी। उसी दिन सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों को बंद रखें। प्रतिनिधिमंडल में श्री ओमर के साथ आनंद ओमर, शमीम सर्राफ, अभय तिवारी, मुस्ताक अहमद, राजकिशन उमर, जयप्रकाश उमर वैश्य आदि शामिल थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज