सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह

शारदा नारायण नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज तथा यातायात प्रशासन ने निकाली रैली, किया जागरुक* मऊः सड़क पर यात्रा करने दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है।

यात्रा के बीच हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ ही चौराहे अथवा मोड़ पर गाड़ी को धीरे से टर्न करना चाहिए। आये दिन सड़क दुर्घनाओं में हो रही वृद्वि चितांजनक है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करने बचना चाहिए। सड़क पर दुर्घटना होने के बाद तत्कार सीपीआर के माध्यम से मरीज को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही निकट चिकित्सालय में मरीज को पहुंचाना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती है।

प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गाजीपुर तिराहा पर आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली में व्यक्त किया। मंगलवार को शारदा नारायण नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा गड़वा तथा जिला यातायात प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पांडेय, प्रचार्या ए मंजू, पुरुषार्थ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान मनीष कुमार सिंह, उमाकांत मौर्य, सौरभ यादव, संजय यादव, अभिजीत, अमीरचंद, गोपाल कृष्णा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, पूजा विश्वकर्मा आदि व्यवस्था में लगे रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज