मऊ में परिवार परामर्श केंद्र में 35 में 19 मामलों का हुआ निस्तारण

मऊ। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन मेें हुई। इसमें कुल 35 पारिवा‌रिक मामले आए, जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से 19 मामलों का निस्तारण पक्षकारों की सहमति के अधार पर हुआ। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 19 अगस्त नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।  परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास  से इशरत और रुस्तम, ममता साहनी और प्रभुनाथ साहनी, दीपांजलि और सत्येंद्र यादव ने अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वही विनीता और गोलू, समीना और अब्दुल हकीम, शकील अहमद और अंजूम, मधु और अरविंद, निर्मला देवी और कपूरचंद, फूला और राजकपूर, नीलम और जयप्रकाश, अमीना खातून और न्याज अहमद, कुसुम सिंह और रामचंद्र, लालबुची देवी और रामगोविंद, अतुल वर्मा और प्रियंका वर्मा, नन्हकी देवी और अनीता, हाजरा खातून और मुनौव्वर अली, रीता और शरद यादव, शबाना परवीन और परवेज , अंजूम और शकील के मामले में पक्षकारों की सहमति, एफआईआर दर्ज होने, पक्षकारों के बीच सुलह न होने, पक्षकारों के लगातार अनुपस्थित रहने तथा मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान सात मामलों में कोई पक्षकार उप‌स्थित नहीं हुआ वही कुछ में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। जिसके चलते उन पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि 19 अगस्त 2018 नियत कर पक्षकारो को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, डा. एमए खान, विनोद कुमार सिंह, अर्चना उपाध्याय, रत्नेश पांडेय, मौलवी अरसद, निरीक्षक अनिता सिंह, महिला दरोगा विन्ध्यवासिनी  पांडेय, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी पुष्पा गुप्ता आदि ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे। 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज