01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।

बैठक के दौरान डॉक्टर बी.के. यादव ने बताया कि माह अप्रैल में दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जन जागरूकता, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, संचारी रोग तथा दिमागी बुखार के रोगियों की निगरानी, फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची में उल्लेखित रोगियों की लक्षण के अनुसार संचारी रोग हेतु जांच की व्यवस्था, रोगियों के निशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था, ग्राम्य एवं नगर विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वहां नियंत्रण गतिविधियां, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां, मॉनिटरिंग पर्यवेक्षक रिपोर्टिंग करना आदि। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन नलों के पानी पीने योग्य नहीं है उसका चिन्हीकरण कराकर लाल स्याही से मार्किंग कराएं जिससे लोग उस नल का पानी न पिए। वही व्यक्तिगत शौचालय के संबंध में निर्देश दिए कि जिन लोगों के शौचालय नहीं बने हैं, उनका पात्रता के आधार पर बनवाएं और जिनके बन चुके हैं वह प्रयोग में ला रहे हैं या नहीं इसका भी ध्यान दें को कहा। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में साफ सफाई का कार्य नियमित कराते रहे जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को संचारी रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिलाने के निर्देश दिए। पूर्व में चलाए गए दस्तक अभियान के दौरान विकासखंड परदहां एवं रानीपुर की आशाओं द्वारा घर-घर जाकर दस्तक अभियान की जानकारी न दिए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि दस्तक अभियान से जुड़े सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें यदि किसी प्रकार की शिकायत पायी जाएगी तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज