सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की धरमेर महलिया का आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है सहायिका के भरोसे

धरमेर महलिया में सरकारी सुविधाएं हवा-हवाई!

देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास खण्ड, भागलपुर की धरमेर महलिया में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका की भरोसे चल रही है, इस आंगनबाड़ी केंद्र पर ना शिक्षा ना मध्यम भोजन यहां के बच्चों को सरकारी सुविधाओं में कमी का सामना करना पड़ रहा है।

आज़ बुधवार को तहलका न्यूज़ एडिटर अनामिका पाल ने वहां के आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र पर जांच की, जहां उन्हें सरकारी सुविधाओं की कमी देखने को मिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्र पर नदारद मिली।वहां के मासूम बच्चे बताते हैं कि उन्हें आंगनबाड़ी में शिक्षा और भोजन की सही सुविधा नहीं मिल रही है, जिसके कारण वे अपना समय व्यर्थ करके घर लौट जाते हैं।

क्षेत्रीय सांसद की अनुपस्थिति ने गांव के लोगों में नाराजगी का संकेत दिया है, जो जनप्रतिनिधियों के प्रति उनकी उदासीनता का संकेत कर रहे हैं। इस मामले में सरकारी सुविधाओं की प्राथमिकता पर सवाल उठ रहे हैं।क्षेत्रीय सांसद की अनुपस्थिति ने गांव के लोगों में नाराजगी का संकेत दिया है, जो सरकारी सुविधाओं की प्राथमिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

इस गांव की स्थिति को लेकर नजरिया बदलते हुए सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नई चुनौती प्रस्तुत कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज