Azamgarh : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जनता को ठगने वाला चढ़ा साइबर क्राइम के हत्थे

क्रिप्टो करेंसी व बिटकॉइन के समानांतर बीटबुल करेंसी व क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर वेबसाइट बनाकर आम जनता को ठगने वाले दो ठग हुए गिरफ्तार,इनके पास से भारी मात्रा में 24 बैंक के चेक 11 एटीएम कार्ड 7 मोबाइल स्वाइप मशीन कंपनी के नाम फर्जी फार्म और ब्राउज़र बरामद, 200 से ज्यादा अकाउंट का डिटेल व करोड़ के बारे न्यारे का खुलासा कर दो आरोपियों को भेजा गया जेल -एसपी साइबर क्राइम यूपी पुलिस

आजमगढ़, साइबर क्राइम और जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन जैसे करेंसी के इक्वल बीटबुल पॉइंट के नाम से साइबर ठगी करने वाले दो ठगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है भोली भाली जनता को मूर्ख बनाकर उन्हें पैसे का दोगुना तीन गुना लालच देकर उनसे फर्जी वेबसाइट और फर्जी ई का अकाउंट दिखाकर उनसे ठगी किया करते थे यही नहीं पूरी तरह से संगठित होकर होटल में भोली भाली जनता को बुलाकर उन्हें मीटिंग कर उन्हें समझाते थे फर्जी वेबसाइट का उदाहरण दिखाकर साइबर क्राइम और स्थानी पुलिस को जब कामयाबी मिली तो उनके पास से हैरत मैं डालने वाले 25 से ज्यादा बैंक अकाउंट व उनके चेक 11 मोबाइल दर्जनों एटीएम कार्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है जो इस पूरे मामले में दो भागों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी आजमगढ़ जिले साइबर क्राइम टीम को गिरफ्तारी करने में हासिल हुई है और मुख्ता दो गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष कुमार जोकि मऊ जिले के कोपागंज थाना अंतर्गत का निवासी है जिसे कमांडर पिटबुल बताया गया है तो वहीं दूसरा सूर्यभान गौतम जो मर्यादपुर थाना मधुबन का रहने वाला है और मैनेजर बीटबुल के पद पर काम कर रहा था पकड़े गए आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 11 20 23 धारा 419 420 467 468 471 भारतीय दंड विधान व 66 डी आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इनके पास से कुल 24 आदत विभिन्न बैंकों के चेक बुक 11 एटीएम कार्ड 7 मोबाइल टाटा नेक्सों कार पिटबुल कॉइन आईडी कार्ड 4 आदत पिटबुल इन्वेस्टमेंट प्लेन पंपलेट ब्राउज़र वी 10 आदत एटीएम स्वाइप मशीन के साथ आधार कार्ड पैन कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी साइबर क्राइम लखनऊ ने खुलासा करते हुए बताया कि यह जो लोग गिरफ्तार हुए हैं बीटबुल पॉइंट एक वेबसाइट बना करके क्रिफ्टो ट्रेनिंग और तरह-तरह की इन्वेस्टमेंट बना करके फर्जीवाड़ा कर रहे थे यहां तक की होटल में इसका वर्कशॉप करते थे और बताते थे देखी आप ऐसे रिटर्न करेंगे 100% 200% 300% रिटर्न पाएंगे इनका मोटर्स अप्रेंटिस क्या था यह फेक वेबसाइट बनाए थे वेबसाइट पर ही इस तरह का एप्लीकेशन डेवलपमेंट किया हुआ था कि अगर आप कुछ इन्वेस्टमेंट करते हैं तो वह सीधे दिखने लगेगा की 200% 300% रिटर्न तो जितने भी लोग हैं वह लालच में की देखो हमारा हंड्रेड परसेंट 200% रिटर्न हो रहा है उन लोगों ने दूसरे लोगों को भी बताते थे इस तरह के बहुत सारे लोग शिकार हुए हैं जब यह बीटबुल पॉइंट वेबसाइट की हमको जानकारी हुई थी तो हम लोगों ने इसकी जांच की और जांच के दौरान यह दोनों इसमें एक सीएमडी है जो कंपनी ऑपरेट करते थे और जो इसका मास्टरमाइंड है जिसने पूरी वेबसाइट को डेवलप किया है जिसने यह पूरा प्रोग्राम और एप्लीकेशन डेवलप किया है उसकी तलाश जारी है उसके बारे में ढेर सारी इनफार्मेशन हमको मिली है जहां तक ट्रांजैक्शन की बात है एक करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नाइट में आया है लेकिन इसके पास से ढेर सारे एटीएम कार्ड चेक बुक मिले हैं और जो मास्टरमाइंड है जिसने डेवलप किया है उसकी गिरफ्तारी के बाद और पता चलेगा इतने बड़े स्तर पर कितने लोगों को इन्होंने ठगा है और सारे बैंक के डिटेल आने के बाद पता चलेगा की कितने लोगों से इन लोगों ने कितना पैसा लिया है इसमें अभी भी जांच चल रही है जो इसके पास से कुछ चीज बरामद हुई हैं फॉरेंसिक का काम चल रहा है शीघ्र ही मेरा मानना है कि इसका मास्टरमाइंड गिरफ्तार होगा.

वयरहाल चलन में आए क्रिप्टो कॉइन और बिटकॉइन के तर्ज पर बिटबुल इन्वेस्टमेंट के नाम पर हजारों लोगों को फर्जी तरीके से गुमराह कर उनके पैसे को हड़पने का खेल बदस्तूर जारी था इस कुलसी में भी लगभग 200 से ज्यादा ऐसे ग्राहक का पता चला है जो इनके झांसे में आकर अपने-अपने तरीके से करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं हाल ही में एसपी साइबर क्राइम ने मास्टरमाइंड सहित और खुलासे की भी बात कही है और आम जनता को आगाह किया है कि इस तरह के वेबसाइट और इन्वेस्टमेंट में इन फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के झांसे में ना आए।

वर्जन :- प्रो० त्रिवेणी सिंह- एसपी साइबर क्राइम यूपी पुलिस।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज