सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी गवर्नर ने 60 लोगों को किया सम्मानित

0 सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी को गवर्नर ने पिन पहना कर बनाया रोटरी सदस्य

0 मऊ नगर में 2 यात्री प्रतीक्षालय और दो पोखरे पर लगाए गए पौधों का किया अवलोकन

0 सामाजिक सरोकारों को जमीनी स्तर पर मऊ ने उतारा: अनिल अग्रवाल

मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन की वर्ष 2022-23 सत्र के दौरान सामाजिक सरोकारों से जुड़े 60 लोगों को रोटरी क्लब के गवर्नर अनिल अग्रवाल ने सम्मानित किया इस दौरान रोटरी क्लब मऊ की ओर से नगर में निर्मित कराए गए 2 यात्री प्रतीक्षालय एवं बरपुर में पालिका द्वारा सुंदरीकरण हो रहे तालाब के पास रोटरी क्लब के द्वारा लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया तथा रोटरी मऊ के लोगों से कहा कि पौधारोपण के साथ साथ इन लगाए गए पौधों के देखभाल की ज़िम्मेदारी भी हम सभी का है इसलिए जब तक यह पौधे बड़े न हो जाए इसका ख़्याल रखें।

यहां आयोजित कार्यक्रम में मंच पर रोटरी क्लब के गवर्नर ने सिटी मजिस्ट्रेट निशिथ कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर धनंजय मिश्रा को पिन पहनाकर कर रोटरी सदस्य बनाया।

सहादतपुरा स्थित एक मैरिज हाल में रविवार की सायं काल आयोजित प्रोत्साहन समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के गवर्नर अनिल अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में मऊ की टीम ने जमीनी स्तर पर कार्य करने का हुनर साबित कर दिया है कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को सम्मानित करना आज मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है। ऐसे कार्य जिन को गर्मी धूप और जाड़े में लोग याद करें यही वास्तव में मानवता की सेवा है सिटी मजिस्ट्रेट निशिथ कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों के साथ हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं वही क्षेत्राधिकारी सदर धनंजय मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने मुझसे मांग किया की दो जगह यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाएगा तदोपरांत विचार-विमर्श करके निर्माण कराया गया और जनता को समर्पित कर दिया गया यह एक बहुत बड़ा कार्य हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकार के लिए कोई कार्य लाती है तो निश्चित रूप से उसको पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

क्लब के संस्थापक डॉक्टर एसएन खत्री ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है क्लब ने एक लंबी रेखा खींची है आने वाली टीम को इसे और आगे ले जाना होगा।

क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर असगर अली सिद्दीकी ने कहा कि सत्र के दौरान हर सदस्य ने बेहतर कार्य किए हैं इसलिए उन्हें सम्मानित करना लाजमी है।

क्लब के अध्यक्ष डॉ असगर अली सिद्दीकी और सचिव प्रदीप सिंह ने गवर्नर के साथ 40 सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों को सराहा। इसके अलावा रोटरी क्लब मऊ प्राइड, पत्रकार, आईडीए और इनरव्हील की महिला सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब मंच पर एनबीआईएम के मुख्य वैज्ञानिक संजय कुमार, सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री हरिद्वार राय, समाजसेवी आनन्द कुमार, पूजा राय, वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह, रजनीकांत पांडे, जेपी निषाद, नरेश पांडे, हरिओम राय, प्रवीण राय, पुनीत श्रीवास्तव, नागेंद्र राय, विनोद सिंह, ऋषिकेश पांडे, सत्य गोपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एचएन सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, सचिन्द्र सिंह अंत में सचिव प्रदीप सिंह एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन हरीकृष्ण बरनवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज