केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया रक्त दाताओं का सम्मान

नगर के ब्रह्म स्थान स्थित प्रकाश हॉस्पिटल के सभागार में रक्त दाताओं का किया गया सम्मान। आज दिनांक 27 12 2022 को प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मऊ के सभागार में रक्त दाताओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने कई बार रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं शहर के सम्मानित चिकित्सक एवं समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र ही सेवा है और आप सभी ने रक्तदान करके एक मिसाल कायम की है निश्चित रूप से आप सभी बधाई के पात्र हैं। कोरोना काल में प्रकाश हॉस्पिटल ने सैकड़ों मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जिसके लिए हॉस्पिटल परिवार बधाई का पात्र है। इस अवसर पर ओबेदा हरीश आबिद आज़मी जमाल अख्तर बिलाल अहमद भरत सिंह सतीश मिश्रा संजय शर्मा रवि प्रकाश सिंह अक्षत उपाध्याय रफी अंसारी रक्त दाताओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय डॉक्टर नीतीश राय डॉक्टर अखिलेश बरनवाल डॉक्टर यूपी मिश्रा डॉक्टर वरुण गुप्ता डॉ राकेश सिंह डॉक्टर जैनब फातिमा ने माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार राय ने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के हित में हमारा हॉस्पिटल परिवार हमेशा तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती कमलावती सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री मनोज राय अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुनील गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री श्री प्रमोद गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा श्री देवेंद्र सिंह प्रभारी लोक सभा श्री अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला चौहान प्रदेश मंत्री श्रीमती नूपूर अग्रवाल डॉक्टर विजेते सिंह डॉक्टर अजय सिंह डॉ नम्रता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज