रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में नगर के ताजोपुर स्थित अमरवाणी विद्यालय में दिव्यांग समरसता एवं शिक्षा और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मऊ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर रोटरी क्लब मऊ के रोटेरियन बंधुओं द्वारा अमरवाणी स्कूल के दिव्यांग बच्चों को कापी, पेंसिल व चिप्स दिया गया।

दिव्यांग समरसता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों, प्रबंधक व टीचर्स के साथ क्लब के रोटेरियन बंधुओं ने बैठकर भोजन किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. एचएन सिंह ने कहा कि अमरवाणी विद्यालय के बच्चों को जिस प्रकार की शिक्षा दी जा रही है वास्तव में यह प्रशंसनीय है। विद्यालय परिवार न सिर्फ एक बच्चा को शिक्षित कर रहा है बल्कि एक बच्चे के साथ-साथ एक परिवार को भी शिक्षित कर रहा है। उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को ध्यान में रखकर उसपर अमल करने की अपील किया।

विशिष्ट अतिथि अमरवाणी स्कूल के निदेशक फादर जूलियन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमरवाणी के बच्चों के बीच रोटरी क्लब मऊ के ऐसे आयोजनों से न सिर्फ बच्चों को आत्मबल और प्रोत्साहन मिलता है बल्कि यह बच्चें काफी खुश होते हैं और अपने बीच अपनों को पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष व रोटरी क्लब मऊ के पूर्व सदस्य पूर्व सचिव सचिंद्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर अपने सामाजिक कार्यों को करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। रोटरी क्लब मऊ के सदस्य प्रमुख व्यवसाई शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि वास्तव में अमरवाणी के प्रांगण में पुष्पित पल्लवित हो रहे इन बच्चों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है अमरवाणी विद्यालय बधाई का पात्र हैं। कार्यक्रम के आयोजक व रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि हम रोटरी क्लब के माध्यम से समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि अमरवाणी विद्यालय के दिव्यांग बच्चों की विकास की गति को देखकर मन खुश हो जाता है।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से रोटरी क्लब मऊ के कोषाध्यक्ष तेजप्रताप तिवारी, प्रतीक जायसवाल, एडवोकेट दिलीप कुमार सिंह, डॉ शशांक शेखर सिंह, आनन्द कुमार आदि ने संबोधित किया। अन्त में सभी के प्रति आभार फादर ख्रिस्तजू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के समय रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. असगर अली के चाचा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। रोटरी के सचिव प्रदीप सिंह की बेटी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. खालिद, राजीव पाण्डेय, सुमन्त कुमार, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती रंभा सिंह, रेनू तिवारी, वंदना सिंह सहित भारी संख्या में अमर वाणी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज