उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का उठाएं लाभ

प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के उद्देश्य से जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त द्वारा बताया गया कि जनपद में उद्यान विभाग द्वारा वर्ष-2022-23 में संचालित योजनाएं जिसमें प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) हैं, जिसका देय अनुदान का विवरण निम्न प्रकार है। प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत प्रति हे0 जिसके लिए देय अनुदान लघु सीमान्त/अनु0जा0 कृषकों को लागत का 90 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य कृषकों को लागत का 80 प्रतिशत अनुदान। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अण्डर 30 नाॅन एन0एच0एम0 के अन्तर्गत आम नवीन उद्यान रोपण प्रति हे0, अमरूद नवीन उद्यान गेंदा लागत का 40 प्रतिशत, कद्दूवर्गीय, गोभी वर्गीय, टमाटर, परवल प्रति हे0 इकाई लागत का 40 प्रतिशत, प्याज, लहसुन, मिर्च, धनियाॅं प्रति हे0 इकाई लागत का 40 प्रतिशत, आम जीर्णोद्धार प्रति हे0 इकाई लागत का 50 प्रतिशत, आई0पी0एम0 प्रति हे0 इकाई लागत का 30 प्रतिशत, एच0डी0पी0ई0 वर्मी बेड प्रति हे0 इकाई लागत का 50 प्रतिशत, पैक हाऊस प्रति हे0 इकाई लागत का 50 प्रतिशत, प्याज भण्डार गृह प्रति हे0 इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान, अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) कदृदुवर्गीय, शिमला मिर्च, संकर मिर्च, लहसुन, धनियाॅं, गेंदा एवं आई0पी0एम0, के अन्तर्गत लागत का 75 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। उक्त योजना में आॅन लाइन पंजीकरण के आधार पर प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर संचालित है, जिसमें डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन मऊ अथवा योजना प्रभारी से किसी भी कार्य दिवस मंे प्राप्त की जा सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज