आज की किशोरी कल की माँ है

बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक पोषाहार के विषय में दी गई जानकारी
साथ ही कुपोषण और वर्षा जल संरक्षण के बारे में किया गया जागरूक
मऊ, 04 अप्रैल 2022
•••••••••••••••••••••••

जिले के परदहां ब्लाक पर कन्वर्जन कमेटी के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, पोषण युक्त रेसिपी प्रदर्शनी, गोद भराई, कुपोषण, वर्षा जल संरक्षण, अन्प्राशन का कार्यक्रम करा के ग्राम स्तर पर बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गयी साथ ही ‘आज की किशोरी कल की माँ है’ इस विषय पर चर्चा हुई इसी के साथ पोषण पखवाड़ा का समापन हुआ।

ब्लाक आर्गेनाइजर परदहां एस.के. सिंह ने बताया कि छह माह तक शिशु का वजन लगभग दो गुना बढ़ जाता है, एवं एक वर्ष पूरा होने तक वजन लगभग तीन गुना एवं लंबाई जन्म से लगभग डेढ़ गुना बढ़ जाती है। इसके लिए अतिरिक्त पोषक आहार की जरूरत होती है। इसलिए 6 माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए। बच्चों को पूरक आहार 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस (चम्मच से गिराने पर सरके, बहे नहीं), खूब मसल कर साग एवं फल प्रतिदिन दो बार 2 से 3 भरे हुए चम्मच देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर का पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल को प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए।

प्रभारी सीडीपीओ परदहां ब्लाक की गीता तिवारी ने बताया कि ब्लाक पर पोषण पखवाड़ा के समापन के दिन अन्नप्राशन की महत्ता के बारे में बताया गया। पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर व हलवा खिलाकर इसकी शुरुआत की गई तथा धात्री महिलाओं को भी पूरक पोषाहार के विषय में एवं साफ-सफाई तथा वर्षा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। ब्लाक पर शिशुओं को अनुपूरक आहार के साथ अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया एवं शिशु की साफ-सफाई की जरुरत के बारे में बताया। उपस्थित सभी को बताया कि अनुपूरक आहार शिशु के आने वाले जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करता है। 6 माह से 23 माह तक के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है। मां के दूध के साथ पूर्ण रूप से अनुपूरक आहार आवश्यक है।

इस आयोजन में ग्राम विकास अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य सेविकाओं में बेबी, ललिता, उषा, सरोज, कमला तथा आगनबाडीयों में राजकुमारी, शारदा, मंजू समेत गर्भवती, धात्री और बच्चे व मातायें उपस्थित रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज