शंकर गरसिया के जज्बे को सलाम

रिपोर्ट : रणजीत जीनगर

पिण्डवाड़ा:- इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में रोरंग लेक ट्रेक का आयोजन किया गया था जिसमे देशभर के 22 युवाओं ने भाग लिये इस टीम का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही रोहित कुमार झा कर थे । जो पहले भी कई ट्रेक को लीड किये है। शंकर गरसिया के जज्बे को सलाम, शरीर सुन पड़ गया था, मगर हिम्मत नहीं हारी ! देशभक्ति जज्बे के साथ लगे रहें और बना दिया विश्व रिकॉर्ड बता दे कि शंकर लाल राजस्थान के रहने वाले हैं। राजस्थान के रहने वाले शंकर आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए है। उसी क्रम में शंकर लाल और उनके 21 साथी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 14300 फिट के ट्रैक पर 280 फिट का तिरंगा फहरा कर इतिहास रच दिया है। और य़ह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दे कि शंकर ने ये करतब -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में कर दिखाया है। गणतंत्र दिवस पर देश के सम्मान में जहां पूरे राष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें थे , वहीं राजस्थान जिला सिरोही ग्राम मोरस(रामेस्वर मंदिर) शंकर गरासिया पिता श्री सखा राम , माता श्रीमति वानी बाई ,के द्वारा यह राष्ट्रीय पर्व अनूठे तरीके से मनाया गया था। स्वयं शंकर ने इस बार यह उत्सव 14300 फीट ऊंचे रोरंग लेक में 280 फीट राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मनाया है। शंकर ने इस से पहले भी 3 जनवरी 2022 को केदारकांठा 12500 फीट पर 280 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

*चुनौती* शंकर से बात करने पर बताया कि उन्हें अनेकों मुश्किलो का सामना करना पड़ा 11 घंटे बर्फीले क्षेत्र में पैदल 9 फीट तक बर्फ थी रास्तों का कुछ बता नही पहले रास्ता बनाने मे बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ा साथ ही बर्फ बारिश भी रही थी जैसे- जैसे ऊपर की ओर बढ़ रहे थे वैसे- वैसे मुश्किल बढ़ रही थी पानी भी खत्म होने पर बर्फ को पानी बना कर पीना बहुत मुश्किल काम था और एक समय में तो लगा जैसे अब यह मुश्किल है। परंतु जज्बे ने साथ नहीं छोड़ा और पूरे जुनून के साथ उन्होंने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिया।

*इन लोगों ने दी बधाईयां इस साहसिक कार्य के लिए इंडियन अध्यक्ष श्री इफरीम अहमद , डायरेक्टर मैडम रिहाना अहमद ,सी. ई. ओ गयस अहमद ,---------------------- और टीम लीडर पर्वतारोही रोहित कुमार झा ने शंकर की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज