ई- श्रमिक कार्ड बनाने में रुचि ले रहे है श्रमिक

रिपोर्ट रणजीत जीनगर

सिरोही - भारतीय मजदूर संघ सिरोही द्वारा पिण्डवाड़ा तहसील के पादर गांव में आज निःशुल्क ई-श्रमिक कार्ड केंद्र का शुभारंभ किया गया। भामसं विगत सप्ताह भर से विभिन्न स्थानों पर केन्द्र बनाकर श्रमिकों की मदद कर रहा है ।प्रवक्ता गोपालसिंह राव के अनुसार केंद्र संचालन में भामसं प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी , रेवाशंकर रावल भामस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , जिला अध्यक्ष गणेशसिंह गुर्जर , जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत के मार्गदर्शन में औद्योगिक सवेक्षक भामसं जिला संगठन मंत्री प्रभुराम मीणा , कम्प्यूटर ओपरेटर बंछी सहित सभी जिम्मेदार जिले , तहसील के दायित्ववान कार्यकर्ता , सदस्यों का सहयोग मिल रहा है ।भारतीय मजदूर के इस कार्य से सिरोही जिले के हजारों श्रमिकों को फायदा हो रहा है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज