सेल्फी पोईन्ट गार्डन सिरोही के सामने डाल रहे है सब्जी विक्रेता अवशेष

_सडक पर पसरती गंदगी ,बनी दुर्घटना का खतरा_

रिपोर्ट : रणजीत जीनगर

सिरोही - जिला मुख्यालय पर बने नव निर्मित सेल्फी पोईन्ट गार्डन के सामने महिला महाविद्यालय ,बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास , मुख्यालय भारत स्काउट का प्रवेश द्वार है ।जिसको सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी का बचा हुआ अवशेष डालने का स्थान बना दिया ।सब्जियों के अवशेष खाने के लिये दिन भर बेसहारा गाय , सांड वहाँ घुमते रहते है ।एक तरफ नगर परिषद् , जिला प्रशासन , जन प्रतिनिधि शहर की सुन्दरता , स्वच्छता हेतु कार्य कर रहे है दूसरी तरफ शहर के कुछ गैर जिम्मेदार नागरिक शहर को गंदा बनाने में लगे हुये है ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने नगर परिषद् , जिला प्रशासन व पुलिस विभाग से दोषियों को सबक सीखाने की अपील की ।जिस सड़क पर दिन भर सैकड़ों बालिकाओं व अभिभावकों का आना जाना होता है वह गंदगी से अटी पडी है ।रावण दशहरा मैदान में लगे मेले उठ जाने के बाद वहाँ का कचरा नहीं उठता है ।सड़क व खेल मैदान पर लोग गंदगी डालकर , खुले में शौच करके , कचरा डालकर गंदगी फैला रहे है ।सेल्फी पोईन्ट की तरह उस स्थान पर सफाई व सौन्दर्यकरण की आवश्यकता है ।दिन भर शहर व समस्त जिले की सैकड़ों माता , बहिनों का आना जाना रहता है वहाँ गंदगी की समस्या के साथ मनचलों की भी समस्या रहती है ।रावण दशहरा मैदान का नाकारा भवन उनकी शरण स्थली बना है ।जिसमें बैठकर नशेडी नशा भी करते है ।आवारा व नशेडियों से बालिकाएं महिलाएं आने जाने मे असुरक्षित महसूस करती है ।विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी राव ने समस्या समाधान हेतु नगर परिषद् , पुलिस प्रशासन से कठोर कार्यवाही कर राहत देने की गुहार की ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज