पांच जिलों दुकानों का समय बदला, लगे और कई प्रतिबंध

गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित पांच जिलों दुकानों का समय बदला, लगे और कई प्रतिबंध, शिक्षण संस्थान बंद

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Night curfew time changed in Haryana: हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

सर्वाधिक प्रभावित पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत जिलों में पाबंदियां ज्यादा हैं। यहां सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 12 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बारह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज