पत्रकार बन डीएम के नाम पर धनुगाई

मऊ-पत्रकारिता के नाम पर किस तरह से धनउगाही कर पवित्र पत्रकारिता को बदनाम करने का काम हो रहा हैं इसकी बानगी यहां देखने को मिल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार मऊ डीएम को अपना खास बात कर तथा पत्रकारिता का डर व भय दिखा कर अधिकारियों से लेकर अन्य लोगों से धनुगाही करने का प्रकरण सामने आया हैं। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं।बताया तो यहां तक भी जा रहा हैं कि फोन पर भी धमकी दे कर भी पैसा वसूली की जा रही हैं। कभी डीएम को अपना रिस्तेदार तो कभी खास बताकर तो कभी एक बड़े अखबार का पत्रकार बता कर अपना मामला फिट करने वाले का पिता एक अधिकारी के चालक थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। बताया जाता हैं कि पहले एक पोर्टल के रूप में पत्रकारिता करने वाले उक्त की बार-बार शिकायत मिलने पर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।ऐसे में अपने को एक बड़े अख़बार के पत्रकार कहलाने वाले एक शक़्स ने उन्हें पनाह दे कर पत्रकारिता का रसास्वादन करा दिया। शौकमिज़ाजी युवक जो पत्रकारिता का एबीसीडी तक नहीं जानने वाले अपने को बड़ा पत्रकार समझने लगा और अधिकारियों में अपनी पैठ बनाने लगा।बाद में जब सच्चाई खुली तो उन्ही के लिए गले की हड्डी बन गया।उस युवक को उचाई के शिखर पर पहुचाने का दम्भ भरने वाले उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।आज वह युवक अपने को पत्रकार कह करके डीएम के नाम पर लोगों व अधिकारियों से पैसे की वसूली करने में ही व्यस्त दिख रहा हैं। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज