रेल प्रबंधक ने इंदारा स्टेशन का किया निरीक्षण

अनुराग सिंह

मऊ/रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने इंदारा रेलवे स्टेशन स्टेशन का विधिवत निरिक्षण किया। जहाँ गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द कमियां दूर करने का निर्देश दिया।मंडल रेल ने बलिया से निरीक्षण करके आ रहे थे कि इंदारा रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इंदारा स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं के कार्यों यात्री हाल पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर साफ सफाई, शुद्ध शीतल पीने के पानी की व्यवस्था, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। स्टेशन पर हो रहे विधुतीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया। ऊपरगामी पुल को तोड़ने कर जल्द ही बनाने का कार्य शुरू होगा। आधे घंटे की निरीक्षण में सब सही पाए। इसके अलावे मार्ग पर मंडल रेल प्रबंधक ने फेफना, चिलकहर, रतनपुरा , रसड़ा और इन्दारा स्टेशन एवं बलिया - फेफना- इंदारा रेल खण्ड में पड़ने वाले समपार फाटकों,हाल्ट स्टेशनों एवं पुल/पुलिया  का निरिक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एम एस नम्बियाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री एस.के.यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन)श्री बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री मोहित वर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) श्री अरविंद कुमार एवं स्टेशन अधीक्षक प्रभारी मुरली मनोहर सिंह वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज